Video का size कैसे कम करें? आइए जानते हैं हिंदी में।

दोस्तों क्या आपको अपने video ka size kam करने में परेशानी हो रही है और क्या इसकी समस्या का निदान चाहते हैं तो आप सही जगह पर आए हैं इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप अपने video ka size kaise kam kre ? Yani  Video ki MB Size kaise kam kare online mobile se?
 
दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि हम लोग अपने मोबाइल फोन से वीडियो शूट करते हैं और वह 10 मिनट का वीडियो 1gb का वीडियो हो जाता है अब उस 10 मिनट की वीडियो को कहीं भी भेजने में जैसे व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम इत्यादि जैसे जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है उन पर अपलोड करने में बहुत परेशानी होती है।
इसी कारण इस समय देखा जाए तो गूगल पर बहुत ज्यादा सर्च किया जा रहा है mobile se Video ka size kaise kam kre? , Video ko kam mb ka kaise banaye? , Video ki mb kaise kam kre , kam mb ka video kaise bnaye इसी सर्च को देखते हुए मैंने सोचा कि लाओ पर मैं एक पोस्ट लिखूं ताकि लोगों को मदद मिले।

मोबाइल से Video का साइज Mobile phone से कैसे कम करें।

वीडियो साइज कम करने की बात करें तो पहले लोग अपने कंप्यूटर और लैपटॉप से ही किसी सॉफ्टवेयर का यूज करके वीडियो का साइज कम करते थे लेकिन इसका डिमांड को देखते हुए इस समय अब मोबाइल फोन में भी वीडियो की साइज कम करने वाला App आ चुका है जिसे आप डाउनलोड करके अपने वीडियो का साइज कम कर सकते हैं।

Mobile se Video ki size kam karne wala mobile app

देखा जाए तो playstore पर बहुत सारे वीडियो को Compress करने वाला ऐप आ गए हैं लेकिन इसमें कुछ Apps बढ़िया है तो कुछ Apps खराब भी हैं लेकिन हम आपको इस वीडियो में एक अच्छा App ढूंढ कर लाए हैं जिस App को आप डाउनलोड करके अपने वीडियो का साइज कम कर सकते हैं जिस एप्स का नाम है Video Compress

Video Compress app क्या हैं।

वीडियो Compress एक प्रकार का वीडियो को Compress करने वाला ऐप है जिस App की मदद से आप आप बड़ी बड़ी साइज की वीडियो को काम MB बना सकते हैं इस ऐप को प्ले स्टोर पर 5 मिलियन से अधिक योजन ने डाउनलोड किया है Aap की रेटिंग की बात करें तो प्ले स्टोर इसे 4.3 का रेटिंग मिला हुआ है।
आइए हम आपको mobile par Video Compress app को कैसे यूज़ करें इसके बारे में बताते हैं। ओर जानते हैं कि मोबाइल से वीडियो की size को कंप्रेस कैसे करे?
  1. Video Compress डाउनलोड करें।
  2. डाउनलोड करने के बाद इस ऐप को ओपन करें ओपन करने पर आपको App कुछ इस प्रकार का डैशबोर्ड दिखेगा
  3. Video comprass kaise kare
  4. आपके गैलरी में जो वीडियो होगा इस ऐप में आ जाएगा जो वीडियो को आप को Compress करना है आप इसे सिलेक्ट करें।
  5. select करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का डैशबोर्ड ओपन होगा
  6. Video comprass
  7. आप Compress video पर क्लिक करें।
  8. Video Compress पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का डैशबोर्ड ओपन होगा
  9. Video का size कैसे कम करें? आइए जानते हैं हिंदी में।
आप जिस साइज का वीडियो चाहते हैं उस साइड पर क्लिक करें आपका Video Compress हो जाएगा
आशा करता हूं दोस्तों कि मेरे द्वारा लिखी हुई यह पोस्ट  आपको पसंद आई होगी तथा इसके बारे में आपको शुरू से लेकर अंत तक जानकारी अच्छे से मिली जो कि यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करें तथा अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

NEW Post

More Recipes Like This