हैलो, नामस्कार दोस्तो टेक्निकल परिवार में आपका स्वगत हैं।
आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि mobile se computer jaise professional cartoon video kaise banaye. इसके लिए आप को ये पोस्ट को पुुरा ध्यान से पढ़ना होगा।
Mobile se 3D cartoon video banane ke liye kya karna chahie?
Cartoon video mobile par banane ke liye. आपको सबसे पहले कुछ जरूरी तैयारी करनी होगी जो हर एक प्रोफेशनल कार्टून क्रिएटर करता हैं।
- कार्टून वीडियो की स्क्रीप्ट को तैयार करे।
- कार्टून वीडियो की स्टोरी को किसी पेपर पर लिख कर रखे।
- अपनी cartoon video को edit करने या बनाने से पहले उसकी ठीक से कल्पना करे।
कार्टून स्टोरी या मूवी के लिए एनीमेशन कैरेक्टर के video कैसे बनाये?
कोई भी 3D cartoon वीडियो के लिए सबसे पहले 3d animation करेक्टर्स की जरूरत पड़ती हैं जो आपको इस कार्टून video में इस्तेमाल करोगे। ये भी आपको मोबाइल से बनानी हैं। और इसके लिए pose Max नाम का कैरेक्टर मेकर डाऊनलोड करना हैै
कार्टून वीडियो के लिए कैरेक्टर बन जाने के बाद हम मोबाइल में kinemaster से पूरी कार्टून वीडियो बना सकते है। बहुत ही आसानी से।
Cartoon Video Banane Wala mobile apps Download
कार्टून वीडियो बनाने वाले मोबाइल app बहुत सारे हैं लेकिन उनसे सब तरह की ओर मन चाही cartoon video नही बनाई जा सकती इस लिए कार्टून वीडियो बनाने के लिए हम सिर्फ Pose Max और KineMaster ही इस्तेमाल करेंगे। जिससे आसानी से कार्टून वीडियो बना सकते है।
Kine master mobile se Professional cartoon Videos kaise banaye?
- सबसे पहले आपको किनेमास्टर (kinemaster) me ek project black बैकग्राउंड के सात स्टार्ट करना हैं।
- उस पर layre का इस्तेमाल करके एक बैकग्राउंड फ़ोटो अपने कार्टून के सीन के हिसाब से full screen पर सेट कर ले।
- अब स्क्रिप्ट ओर कहानी के अनुसार Pose max से स्क्रीन रिकॉर्ड करी गयी करेक्टर्स की video क्लिप को add करके बैकग्राउंड को chroma key की मदद से हटा लें।
- जरूरत पड़ने पैड key framing का भी इस्तेमाल करे।
- अपना कार्टून वीडियो का एक एक करके सारे सीन तैयार कर ले।
- और वीडियो में फिर voice over भी साथ साथ करते रहे।
- अब आपका वीडियो तैयार हैं इसको export कर लीजिये।
आप चाहो तो अच्छे से नीचे दी गयी वीडियो देख कर समज सकते हैं।