WinZo app क्या है तथा इससे paise kaise कमाएं इसके बारे में पूरी जानकारी

WinZo app se paise kaise kamaye ? नमस्कार दोस्तों आज की  आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि WinZo app kya hai ? तथा WinZo app se paise kaise kamaye ? और WinZo app se paise kaise withdrawal kre ? इन सभी के बारे में  आप इसके बारे में आपको विस्तार विस्तार पूर्वक जानकारी देने वाले हैं।

WinZo app क्या है ? Win-Zo से पैसे कैसे कमाएं?

WinZo app एक गेमिंग प्लेटफॉर्म app है इस app में आपको तरह-तरह के देखने को मिलेंगे जिस गेम को खेलकर आप उनसे अच्छे खासे पैसे अपने गेमिंग मनोरंजन के साथ-साथ कमा सकते हैं तथा उन  पैसों को आसानी से अपने अकाउंट में निकाल सकते हैं  इसमें पैसे कमाने का तरीका यह है कि आप इसमें  तरह तरह के गेम खेलें तथा उनसे पैसे कमाए।
मैंने आपको पर बताया कि WinZo app से आप गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं क्योंकि इस ऐप में बहुत सारे गेम है और यह app इसलिए बनाया गया है कि लोग इससे आसानी से गेम खेल कर  पैसे कमा सकें और अपने अकाउंट में आसानी से ट्रांसफर कर सके।

WinZo app कब चालू हुआ था

WinZo app की शुरुआत अक्टूबर 2016 में की गई थी  जब यह app चालू की गई थी तब इस app में ज्यादा यूजर नहीं थे लेकिन धीरे-धीरे लोग इस ऐप को जानने लगे हैं और लोगों का ट्रस्ट बन गया किया कि यह app हमें पैसा दे रही है कोई धोखाधड़ी नहीं कर रही है तो यह ऐप ज्यादा पॉपुलर हो गई और ऐप में ज्यादा लोग गेम खेलने लगे और पैसा कमाने लगे।

WinZo app  का मालिक कौन है

WinZo app के मालिक पवन नंदा और सौम्या सिंह राठौर हैं  इन्होंने ही यह app की लॉन्चिंग की थी और यह भी मैं आपको बता दूं कि यह गेमिंग प्लेटफार्म कोई विदेशी प्लेटफार्म नहीं है यह प्लेटफार्म अपने देश भारत का ही है जिसका ऑफिस दिल्ली में है।

Mobile पर WinZo app में अकाउंट कैसे बनाएं

 इस ऐप में अकाउंट बनाने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें।
  1. सबसे पहले आप WinZo app को डाउनलोड करें
  2. अपनी भाषा को चुने।
  3. उसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर एंटर करें तथा सेंड ए कोड पर क्लिक करें।
  4. आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा यह कोड उसमें इंटर करें तथा साइन इन ऑप्शन पर क्लिक करें।
  5. अब आपका इसमें अकाउंट बन गया है आप इसमें गेम खेलकर आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
WinZo app क्या है तथा इससे paise kaise कमाएं इसके बारे में पूरी जानकारी

WinZo app से पैसे कैसे निकाले?

जब आप इस app  में गेम खेल कर पैसे कमा ले तो तो आप इन पैसों को अपने अकाउंट में ट्रांसफर करें पैसे निकालने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें।

  1. Wallet टैब के withdrawal ऑप्शन में जाएं।
  2. यहां पर आप 3 तरीकों से पैसे निकाल सकते हैं। paytm , upi , bank account
  3. यदि आप paytm अकाउंट में पैसे निकालना चाहते हैं तो आप paytm पर क्लिक करें और मोबाइल नंबर एंटर करें।
  4. उसके बाद आपको जितना पैसा निकालना है उतना अमाउंट एंटर करके withdrawal पर क्लिक करें आपका पैसा आपके पेटीएम अकाउंट में withdrawal हो जाएगा।
अंतिम शब्द
आशा करता हूं दोस्तों कि हमारे द्वारा लिखी हुई या पोस्ट “WinZo app क्या है तथा इससे paise kaise कमाएं” आपको पसंद आई होगी पता है इसके बारे में आपको शुरू से लेकर अंत तक जानकारी अच्छे से मिली है।
यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों में शेयर करें तथा इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी प्रश्न हो आपके मन में तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते।

4 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

NEW Post

More Recipes Like This