दोस्तो जैसा कि आप जानते है कि google एडसेंस विज्ञापन दिखने का काम करता है। यदि आपकी वेबसाइट या यूट्यूब चैनल हैं, तो एडसेंस को लिंक कर रखा होगा। जिससे आपके यूट्यूब चैनल या ब्लॉग वेबसाइट पर एडसेंस द्वारा दिखयी गयी Ads चलती होंगी। जिससे आपको Google Adsense के एकाउंट में आपको earning ऐकत्रित होने लग गयी होगी।
इस कमाई (earning) को अपने bank account में मंगवाया जा सकता हैं। इसके लिए अपना बैंक का खाता को एडसेंस खाता से जोड़ना होगा जो आप सिर्फ 5 मिनेट में कर सकते है।
Adsense में bank खाता को जोड़ने के लिए क्या-क्या चाहिए?
एडसेंस की कमाई को अपने बैंक में withdraw / Redeem करने के लिए पहले एडसेंस की कुछ सीमाएं तय करनी होती हैं, जो कुछ इस प्रकार है:
- सबसे पहले अपने ऐडसेंस अकाउंट से अपनी वेबसाइट या चैनल को monetize करे। ताकि adsense account में रेवेनु आने लगेगा।
- 10 doller की कमाई होने के बाद एडसेंस में अपना वेरिफिकेशन पूरा करे जिसके लिए PAN, Passport, Driving license, voter ID card में से कोई एक अपलोड करना पड़ेगा।
- इसके बाद आपका एड्रेस वेरिफिकेशन करना होगा, आपके एडसेंस अककॉउंट में दिया गया address पर आपको एक लेटर मिलेगा जिसमे OTP के जैसे ही PIN Code होंगे उनको एडसेंस में डालते ही वेरीफाई हो जाएंगे।
- इसके बाद आप अपने बैंक खाता को एडसेंस से link कर सकते है।
Google Adsense से Bank Account कैसे जोड़े?
सबसे पहले adsense.google.com पर विजिट करके अपनी एडसेंस id को लॉगइन करे।
अब Payments बटन पर क्लिक करे।
अब आपको एक red color के नोटिफिकेशन दिखायी देगी जिसमे update के बटन पर क्लिक करे
अब नील रंग के बटन add Payment method पर क्लिक करे।
अब आपके सामने ये फॉर्म आएगा इसमे आपको सभी जानकारी सही सही से भरे, इसमे नम्बर 1, 8 और 9 को आप चाहो तो छोड़ सकते हो।
अब आप के एडसेंस के खाते से आपका बैंक खाता जुड़ चुका हैं।