google adsense क्या है?
दोस्तों अब गूगल ऐडसेंस क्या है तो मैं आपको थोड़ी जानकारी के लिए अच्छे से बता दूं कि गूगल ऐडसेंस 1 एडवर्टाइजमेंट नेटवर्क है यानी यह गूगल ऐडसेंस गूगल का ही एक प्रोडक्ट है ठीक यूट्यूब, जीमेल, क्रोम, गूगल नाउ, गूगल पे यानी tez की तरह। google adsense विज्ञापन दिखाता है जैसे मान लीजिए आप की कोई वेबसाइट है और आप उसे गूगल ऐडसेंस से जोड़ते हैं और गूगल ऐडसेंस आपकी वेबसाइट पर ऐड दिखाना स्टार्ट करेगा जिससे आपको भी कमाई होगी और कुछ हिस्सा गूगल ऐडसेंस खुद रख लेता है।
गूगल एडसेंस ads कैसे दिखता है
दोस्तों गूगल ऐडसेंस बहुत तरीके से एड्स दिखाता है यानी विज्ञापन दिखाता है इसमें वीडियो ऐड भी होती है बैनर ऐड भी होती है बंपर ऐड भी होती है और भी बहुत सारी गूगल ऐडसेंस आपकी वेबसाइट आपका युटुब चैनल आपका ब्लॉग इत्यादि पर ऐड दिखा सकता है। यदि आपके पास कोई वेबसाइट ब्लॉग या यूट्यूब चैनल है तो आप गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं और गूगल ऐडसेंस अकाउंट पर विज्ञापन दिखाएगा और विज्ञापन के आधार पर आपको कमाई होती जाएगी।
Google AdSense की एक खास बात है यह यहां पर हम रजिस्ट्रेशन बिल्कुल फ्री है यानी हम यहां पर साइन आप बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं और हम वेबसाइट ,blog और हमारी youtube चैनल को लिंक करने के लिए भी कोई पैसा खर्च नहीं करना पड़ता है यानी यह पूरी तरीके से बिल्कुल फ्री है और हम हमारे वेबसाइट यू-ट्यूब चैनल ब्लॉग से Google AdSense को लिंक करके हम हमारे youtube चैनल ब्लॉक में विज्ञापन दिखा सकते हैं और विज्ञापन का पैसा हमें Google AdSense देता है और यह पैसा एडवरटाइजिंग पर क्लिक करने पर ही हमें मिलता है और यह पैसा हमें एक सिस्टम से मिलता है निश्चित टाइम पर मिलता है और गूगल ऐडसेंस के कुछ खास रूल भी है जिन्हें आप को फॉलो करना होता है यदि आप इनको फॉलो नहीं करेंगे तो हो सकता है आपकी एडवरटाइजिंग सर्विस बंद हो जाए और आप पैसे ना कमा पाए और आपकी मेहनत भी मिट्टी में मिल जाएगी इसके लिए आपको ऐड सेंस के रुल फॉलो करने होंगे गेम रूल्स मैंने नीचे लिख दिए हैं जो कि मोस्ट है वैसे काफी सारे गूगल ऐडसेंस के रूल है जो ज्यादातर लोग गलतियां करते हैं उसके बारे में मैंने नीचे बता दिया है तो चलिए हम सीख लेते हैं कि गूगल ऐडसेंस पर रजिस्ट्रेशन कैसे करते हैं
गूगल एडसेंस अकाउंट कैसे बनाये? google adsense me account kaise banaye?
यहां पर रजिस्ट्रेशन होना बहुत ही सिंपल है मैं यहां पर आपको स्टेप बाई स्टेप रजिस्ट्रेशन कराने की कुछ लाइने नीचे लिख रहा हूं उंहें आप ध्यान से पढ़िए और रजिस्ट्रेशन कैसे होते हैं जान लीजिए
अब आगे एक फॉर्म खुलेगा और इस फॉर्म में आपको अपनी डिटेल डालनी है और भुगतान करता के डिटेल्स भी यहां पर डालनी है आपको यह डिटेल आप सही-सही भरी है ताकि फ्यूचर में आपको कोई प्रॉब्लम ना हो यदि आपकी एक 18 साल नहीं हुई है तो अपने माता पिता की डिटेल्स और बैंक डिटेल डाले जिससे की पेमेंट आने में कोई प्रॉब्लम्स क्रिएट ना हो और जैसे आप यह फॉर्म फिल कर दें तो सबमिट के बटन पर क्लिक करके उसको सेव कर दे अब आप गूगल ऐडसेंस पर रजिस्ट्री रेट हो गए
Apni website Na Ho To Kya Kare
youtube से पैसे कैसे कमाएं ? how to earn money from youtube?
google adsense rules and regulations
यदि आप किसी दूसरे की सामग्री जैसे वीडियो, फोटो, लेख इत्यादि कॉपीराइट होते हैं इन सब पर आपका अधिकार नहीं है इसलिए आपको उस व्यक्ति से इन कोई माल करने की अनुमति लेनी होगी जिस व्यक्ति के यह अधीन है।
यदि आप अपनी website, blog या youtube channel के लिए कोई सामग्री तैयार कर रहे हैं तो ध्यान रहे कि उस सामग्री में किसी भी तरीके की अश्लीलता नहीं दिखाएं।अपनी वेबसाइट ब्लॉग या चैनल पर कोई भी सामग्री से पाठकों को ऐसा संदेश नहीं जाना चाहिए जिसे हिंसा फैले।अपने प्लेटफार्म वेबसाइट चैनल ब्लॉग पर किसी भी तरीके की गलत न्यूज़ यह गलत संदेश ना दे।अधिक कमाने के लिए अपनी वेबसाइट या चैनल मैं चल रही विज्ञापनों पर ना क्लिक करें।Google AdSense a link to website blog ye fir YouTube channel par koi bhi copyright content na daale
किसी भी पोस्ट या वीडियो में घृणित सामग्री ya video post Na Kare
अपनी किसी भी पोस्ट या वीडियो में किसी को धमकी ना दे
दोस्त मैं भी एक youtube चैनल चलाता हूं ओर मुझे adsense और youtube कि जो भी जानकारी है मैं आपके साथ शेयर कर सकता हूं। आप चाहो तो मुझे इनसे ले संबंधित कोई भी सवाल कर सकते हैं। मैं आप को जवाब देने की पूरी पूरी कोशिश करूंगा। इसलिए कमेंट में अपना सवाल जरूर लिखें और अपनी राय भी हमें दे उम्मीद है दोस्तों यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी। हमें कमेंट बॉक्स में बताना ना भूलिए, दोस्त मैं हिम्मत सिंह और आप पढ़ रहे थे टेक्निकल परिवार Technical pariwar
दोस्तो आपका बहुत बहुत सारा धन्यवाद इस पोस्ट को पढ़ने के लिए फिर मिलेंगे एक नई पोस्ट में।