fb account kaise delete kre ? नमस्कार दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि आप अपना facebook account kaise delete kre? इसी के बारे में शुरू से लेकर अंत तक जानकारी आपको देने वाला है है तो आइए के बारे में जानते हैं।
कई बार ऐसा होता है कि हम अनजाने में कई फेसबुक अकाउंट बना लेते हैं और उसे अकाउंट को यूज नहीं करते हैं तथा उस अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं लेकिन आपको इसके बारे में जानकारी नहीं होती तो हम अकाउंट डिलीट नहीं कर पाते हैं लेकिन हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे कि आप अपने Mobile se facebook account delate कैसे कर सकते हैं।
facebook अकाउंट कैसे delate करें
यदि आप अपना facebook account delate करना चाहते हैं तो आप इन steps को फॉलो करके facebook account delate कर सकते कर सकते हैं तो आइए step by step आपको बताते हैं।
1. Facebook app ओपन करें तथा साइड में जो 3 लाइन दिया उस पर क्लिक करें।
2. 3 लाइन के पर क्लिक करने के बाद आप setting पर क्लिक करें।
3. setting पर क्लिक करने के बाद थोड़ा आप नीचे आएंगे तो वहां आपको Account ownership and control का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें
4. उसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफेस खुलेगा
वहां पर आप Deactivation and deletion का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें
5. उसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे आप दूसरा ऑप्शन सिलेक्ट करें Continue to account Deactivation पर क्लिक करें।
6. फिर आपके सामने कुछ पेज खुलेगा वहां पर आप नीचे जाकर delete account पर क्लिक करें।
7. अब आपको आपकी फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड पूछा जाएगा जाएगा का पासवर्ड पूछा जाएगा आप पासवर्ड डालकर continue पर क्लिक करें फिर आप डिलीट अकाउंट पर क्लिक करें आपका अकाउंट डिलीट हो जाएगा ।
अंतिम शब्द
आशा करता हूं दोस्तों कि हमारे द्वारा लिखी हुई यह पोस्ट “facebook account कैसे delete करें” आपको पसंद आई होगी तथा इसके बारे में शुरू से लेकर अंत तक जानकारी आपको अच्छे से मिली होगी।