Download url kaise banaye apne android Mobile se ?

दोस्तों जरा सोचो आपके पास कोई फाइल है जैसे .MP4, .mp3, .jpg, .aia , .docs,
.ppt , .pdf, .aiv, .text, .apk, या फिर किसी और फॉर्मेट का कोई भी फाइल और आप उसको किसी अपने दोस्त को उसे शेयर करना चाहते हैं या उसको देना चाहते हैं और आपका दोस्त दूर है और जो हम फाइल भेजना चाहते हैं वह हम whatsapp messenger ईमेल से भी नहीं भेज सकते
या फिर हम चाहते हैं कि जो हमारे पास photo,video,apk,pdf,docoments, folder जो भी है उसको बहुत सारे लोगों में पहुंचाना है अगर ऐसा हो हां ज्ञानी कि कोई भी हमारा पहचान का व्यक्ति हो और उसे पहुंचना हैं ऐसी फाइल्स तो हम सायद उसकी ईमेल id लेकर उस पर हम सेंड कर सकते हैं लेकिन  ऐसी फाइल भी होती हैं जो  काफी बड़ी साइज की होती है तो ऐसे में हम उन लोगो तक उस फाइल को इ-मेल से नहीं पहुंचा सकते
ऐसे में हमें कुछ एक ऐसी विधि की जरुरत पड़ेगी जिस किधर हम आसानी से एक उस फाइल की डाउनलोड url बनाएंगे और उसी url पर क्लिक करके कोई भी उस फाइल को डाउनलोड कर सके और वह फाइल सभी के पास पहुंच जाए इसमें हमारा टाइम और इंटरनेट डाटा बचता है और यह बहुत ही आसान रास्ता भी है तो आज इस पोस्ट में मैं आपको किसी भी फाइल की डाउनलोड url बनाना बताऊंगा इस url का इस्तेमाल आप अपने youtube वीडियो के description में भी कर सकते हैं या फिर अपनी वेबसाइट में भी कर सकते हैं
दोस्तों में आपको दो तरीके से download url / download link बनाना सिखाऊंगा जिनमें दोनों ही काफी अच्छे हैं

Google drive से डाउनलोड लिंक/यूआरएल कैसे बनाये ?

दोस्तों google ड्राइव का नाम तो आपने सुना ही होगा जहां पर हम 15 gb तक के कोई भी डाटा स्टोर करके रख सकते हैं और गूगल ड्राइव में स्टोर क्या हुआ डाटा प्राइवेट रहता है जो कि आपकी बिना अनुमति के कोई भी नहीं देख सकता या उनको एक्सेस नहीं कर सकता। और google drive google का ही प्रोडक्ट है जिस पर हम आंख बंद करके विश्वास कर सकते हैं तो दोस्तों आपको डाउनलोड link बनाने के लिए आपको एक google अकाउंट की जरुरत होती है और उस google अकाउंट से आप google drive में साइन इन हो जाइए उसके बाद में google drive पर अपना कोई भी डाटा जो आप शेयर करना चाहते हैं या 

Download url kaise banaye apne android Mobile se ?
 
  1. जिसकी डाउनलोड लिंक बनाना चाहते है गूगल ड्राइव पर अपना कोई भी डेटा या फाइल अपलोड करने के लिए आपको अपने कंप्यूटर में google drive की ऑफिशियल साइट या android मोबाइल में google drive एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है और अपने google अकाउंट से साइन इन होंने के बाद में अपलोड का बटन पर क्लिक करें 
    Download url kaise banaye apne android Mobile se ?
     
  2. अब आप अपनी उस फाइल को गैलेरी या फाइल मेनेजर में जाकर सेलेक्ट कर ले सेलेक्ट करने के बाद में आप की फाइल अपलोड होना स्टार्ट हो जाएगी अब अपलोडिंग में जो समय लगेगा वह आप की फाइल की size और इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड पर डिपेंड करता है
  3. जैसे ही आपकी वह फाइल अपलोड हो जाएगी तो आप उस फाइल के पास में या सामने 3 डॉट देख रहे होंगे उन पर क्लिक करिए।
    Download url kaise banaye apne android Mobile se ?
  4. अब आपके पास बहुत सारे ऑप्शन खुलकर आए होंगे इन में से  copy link बटन पर क्लिक करके url को कॉपी कर लेना है।
    Download url kaise banaye apne android Mobile se ?
  5. अब इस url पर क्लिक करके कोई भी आपकी इस फाइल को डाउनलोड कर सकता है । मैंने भी बहुत सी बार इसी तरीके से url बनाकर मैंने अपने वीडियो के डिस्क्रिप्शन में और जरुरत पड़ने पर इस ब्लॉग में भी url को डाला है।

 

चेतावनी:-

 यदि आप google drive पर कोई गैर कानूनी दस्तावेज या कोई गैर-कानूनी एप फोटो वीडियो यहां store करके रखते हैं, तो आपका वह कंटेंट रिमूव किया जा सकता है और आपको बताया भी नहीं जाएगा किसी भी प्रकार की कोई ईमेल भी नहीं आएगी और कोई भी आपकी भेजी हुई लिंक से यानी डाउनलोड लिंक से डाउनलोड भी नहीं कर पाएगा।

MediaFire से डाउनलोड लिंक़ कैसे बनाएं ?

दोस्तों वीडियो फायर भी एक ऐसा ही स्टोरेज है जहां पर हम हमारे कोई भी इंपॉर्टेंट डाटा या फाइल स्टोर करके रख सकते हैं और उन फाइल को हमारी अनुमति के बिना कोई भी देख नहीं सकता या डाउनलोड नहीं कर सकता।

Download url kaise banaye apne android Mobile se ?

 

  1. इसके लिए आप mediafire की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं या फिर आप अपने android मोबाइल पर मीडिया फायर नाम का ऐप डाउनलोड करके उसमेे अब फेसबुक से साइन इन हो सकते हैं या साइन अप पर क्लिक करके  आप अपना अकाउंट MediaFire पर बना  सकते हैं लेकिन मैं यहां पर Facebook से साइन इन हो जाता हूं।
    Download url kaise banaye apne android Mobile se ?
    Download url kaise banaye apne android Mobile se ?
  2. अब आपको यहां पर skip का बटन दबाकर आगे बढ़ जाना है।

    Download url kaise banaye apne android Mobile se ?
  3. यहां पर अब आप कोई भी फाइल अपलोड कर सकते हैं इसके लिए अपलोड का बटन दिया हुआ है इस पर क्लिक करने के बाद में आपको अपने फाइल को सेलेक्ट करना है और अपलोड कर देना है
    Download url kaise banaye apne android Mobile se ?
  4. फाइल के अपलोड हो जाने के बाद में उस पर अपनी अंगुली से लगातार दबाए रखना है जैसे ही दबाए रखने के बाद में वह फाइल सिलेक्ट हो जाएगी और अब ऊपर तो अपने आप को एक share का बटन दिखाई दे रहा होगा वहां पर क्लिक करना है
    Download url kaise banaye apne android Mobile se ?
  5. अब आपके सामने वही शेयर वाले बटन आ गए होंगे इनमें से आप copy url पर क्लिक करके उस URL को कॉपी कर ले

 

चेतावनी:-

यदि आप मीडिया फायर पर कोई गैर कानूनी दस्तावेज या कोई गैर-कानूनी एप फोटो वीडियो यहां store करके रखते हैं, तो आपका वह कंटेंट रिमूव किया जा सकता है और आपको बताया भी नहीं जाएगा किसी भी प्रकार की कोई ईमेल भी नहीं आएगी और कोई भी आपकी भेजी हुई लिंक से यानी डाउनलोड लिंक से डाउनलोड भी नहीं कर पाएगा।

 

 

अब आप इस URL को जिस भी व्यक्ति के साथ शेयर करेंगे और यदि वह व्यक्ति इस url पर क्लिक करता है तो वह इस फाइल को डाउनलोड कर सकता है और इसी तरीके से आप बहुत सारे लोगों को शेयर करते हैं या फिर आप अपने वीडियो की डिस्क्रिप्शन या किसी भी Facebook पर पोस्ट करते हैं तो वहां से बहुत सारे लोग आपकी इस फाइल को डाउनलोड करेंगे



दोस्तों इसमें हमने बात की है कि डाउनलोड लिंक कैसे बनाते हैं मैंने यहां पर आपको दो ऐसी एप्लीकेशन बताइ जिनसे आप डाउनलोड लिंक बना सकते हैं अगर यह पोस्ट पसंद आई अच्छी लगी तो प्लीज हमें कमेंट करके जरूर बताना और यदि आपका कोई और सवाल या सुझाव हो तो वह भी हमें कमेंट करके जरूर बताये, दिल में ना रखें दोस्तों आपने हमारी पोस्ट पढ़ी इसके लिए आपको दिल से धन्यवाद मेरा नाम हिम्मत सिंह है और मैं एक यूट्यूब चैनल भी चलाता हूं जो टेक्निकल परिवार के नाम से ही है आप चाहे तो यूट्यूब पर जाकर सर्च कर सकते हैं और यह पोस्ट पढ़ी इसके लिए फिर से टेक्निकल परिवार www.TechnicalPariwar.in की तरफ से आपको बहुत बहुत धन्यवाद
ओके बाय फिर मिलते हैं।

13 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

NEW Post

More Recipes Like This