दोस्तों क्या आप पब्जी गेम या BMI (battleground mobile india) गेम खेलते हैं तो आपको यह पोस्ट जरूर पढ़नी चाहिए यदि आप चाहते हैं कि बिना इंटरनेट के गेम कैसे खेले battleground mobile india.
BMI (new pubg) को ऑफलाइन कैसे खेले?
पहले आपको यह जानना होगा कि आखिर battleground mobile india गेम क्या है? और इसको खेलने पर यह game कैसे काम करती है? तो कुछ लोग यह चाहते हैं कि इस गेम को बिना इंटरनेट के खेले इसलिए उनको यह समझना जरूरी होगा कि आखिर ऑनलाइन बैटलग्राउंड गेम कैसे काम करती है इसके बाद ही वह यह जान पाएंगेे कि बैटलग्राउंंड मोबाइल इंडिया (new pubg) को बिना इंटरनेट कैसे खेला जाए
बैटलग्राउंड गेम क्या होती हैं?
जरा समझने की कोशिश करिए की आप जब कोई भी गेम स्टार्ट करते हैं तो कुछ लोग आपकी टीम में होते हैं और कुछ आप के विरोध में होते हैं जब आप गेम खेल रहे होते हैं उस टाइम बहुत से लोग आपके मैप में गेम खेल रहे होते हैं और आप उनका सामना भी करते हो और उनसे गेम के अंदर ही फाइट करते हो जैसे आप अपने घर पर बैठे-बैठे ऑनलाइन होकर खेल रहे हैं उसी तरीके से वह भी बहुत से लोग ऑनलाइन होकर ही आपके ही मैच में आपके साथ गेम खेल रहे होते हैं।
Online Battleground games कैसे काम करती हैं? offline battleground games?
जब आप कोई भी ऑनलाइन बैटलग्राउंड खेल खेलते हो चाहे वह मोबाइल पर हो या फिर किसी PC पर खेल रहे हो। तो ऐसे में जब आप गेम में लॉगिन करते हो तो गेम ऑनलाइन होकर आपका लॉगिन होने की जानकारी सर्वर पर डालता है।
इसी तरीके से जब आप कोई भी मैप को सेलेक्ट करके गेम स्टार्ट करते हैं तो आपके इस मैच में बहुत से लोग ऑनलाइन जोड़ते हैं और आपके साथ उस मैच में घूम रहे होते हैं और गेम खेल रहे होते हैं अगर आपका डिवाइस ऑफलाइन होता तो वह जब आप गेम स्टार्ट कर दे तो वह जानकारी सर्वर पर नहीं जा पाते और आपसे इतने सारे लोग नहीं जुड़ पाते इस तरीके से आप अकेले ही उस मैच में उत्तर तो जाते लेकिन आप के विरोध में सिर्फ bot ही होंगे। फिर यह गेम बैटलग्राउंड गेम नहीं होता। इसलिए battlegrounds mobile india (punh) गेम को ऑफलाइन नहीं खेला जा सकता क्योंकि इसमें आपका डिवाइस को गेम के सर्वर से कनेक्ट रहना जरूरी होता है।
दोस्तों आप जान पाए होंगे कि बैटलग्राउंड मोबाइल गेम क्या होते हैं और यह कैसे काम करते हैं क्या इनको बिना इंटरनेट के खेला जा सकता है यह सारे सवाल आपको समझ आए होंगे इसी तरीके की रोचक जानकारी के लिए technicalapriwar.in वेबसाइट को विजिट करते रहे।
धन्यवाद