नमस्कार दोस्तों आजकल सभी के फोन में व्हाट्सएप तो रहता ही है लेकिन आज हम आपको कुछ खाश जानकारी देंगे जैसे कि whatsapp में लास्ट सीन को कैसे बंद करे, whatsapp पर डिलीट हुए मैसेज कैसे देखे और भी काफी whatsapp trick है जो आपके व्हाट्सएप को खाश बनाती है।
दोस्तों काफी बार ऐसा होता है कि आप खुद को ऑनलाइन दिखाना नही चाहते लेकिन whatsapp open करना भी जरूरी होता हैं आज हम आपको ये भी बताएंगे की आप ऑनलाइन होते हुए भी पहले का last seen kaise dikhaye
GB Whatsapp क्या है और इसके फीचर?
दोस्तों आप ये सोच रहे होंगे कि क्या जीबी व्हाट्सएप सामान्य WhatsApp का नया update है, तो आप गलत सोच रहे हैं। Gb Whatsapp व्हाट्सएप का modified एप है जो की थर्ड पार्टी app के जैसे customisation करने की सुविधा देता है और GB WHATSAPP में बहुत सारे Amazing whatsapp features देखने को मिल जाते है, जो की official WhatsApp app में नही होते है।
यह GB WhatsApp भी आपको ऑफिसियल व्हाट्सएप की तरह ही कॉलिंग ,वीडियो कॉलिंग ,मैसेज करना और चैटिंग जैसे सुविधा उपलब्ध कराती है लेकिन gb Whatsapp में बहुत से फीचर है, जो इसको सामान्य व्हाट्सएप से अलग करती है। तो चलिए जान लेते हैं gb Whatsapp ke naye features और tricks
जीबी व्हाट्सएप के फायदे
Gb Whatsapp में सबसे अच्छी सुविधा ये है कि आपका कौनसा दोस्त अभी ऑनलाइन आया है आपका कोई भी दोस्त ऑनलाइन आते ही आपको बिना व्हाट्सएप चैटिंग खोले ऑनलाइन दिखा देगा और भी बहुत से फीचर है जो हम आपको विस्तार में आगे बताएंगे ।
Gb Whatsapp के features
Last seen freez kaise kare?
बहुत से whatsapp number पर आपने कभी उसका last seen status देखा होगा जिसमे आपको “last seen at 3 jan 2022” कुछ इसप्रकार लिखा हुआ दिखा होगा। लेकिन वो ऑनलाइन आकर लोगो से whatsapp पर chat भी करता है, लेकिन last seen wo hi old रहता हैं। तो चलिए हम भी सीख लेते है की apne WhatsApp ka purana last seen kaise dikhaye ( मतलब की व्हाट्सएप का लास्ट सीन फ्रिज कैसे करे?)
#1: सबसे पहले अपना gb Whatsapp open करते हैं,उसके बाद जो right side में 3 डॉट्स दिख रहे हैं वहां क्लिक करना है और GBSettings पर जाएं।
![]() |
screenshot no.1 |
#2 : Gbsettings पर click करने के बाद अब Privcy And Security button पर क्लिक करें।
#3: अब आपको privacy सेक्शन में Freeze Last Seen को चालू (Enable) कर दे। अब आपका WhatsApp number का लास्ट सीन इसी टाइम का लोगो को दिखाई देगा। चाहे फिर आप सालो तक whatsapp par online रहो।
whatsap पर delete message kaise देखे?
बहुत सी बार ऐसे होता है कि कोई हमें whatsapp massage करता है लेकिन वो हमें देखे बिना ही मैसेज को delete कर देता है तो हमारे दिमाग में एक ही question रहता है कि whatsapp पर डिलीट किए हुए मैसेज कैसे देखें? आइए अब हम आपको बताते हैं कि डिलीट मैसेज को कैसे देखें
- सबसे पहले अपना gb Whatsapp open करें।
- फिर राइट साइड जो 3 dots हैं वहां क्लिक करें।
- उसके बाद Privcy And Security पर क्लिक करें
- उसके बाद Anti-Delete Messages पर क्लिक करें और उसको enable कर दें।
अब आपके whatsapp पर कोई भी अगर मैसेज करेगा और व्हाट्सएप पर डिलीट किए गए मैसेज आपके whatsapp पर delete नहीं होंगे ।

WhatsApp स्टेटस डाउनलोड kaise kare?
whatsap blue tick kaise band kre?
कई बार क्या होता है कि अपने को कोई बार बार मैसेज करके परेशान करते रहते है और हम इसके मैसेज पढ़ना भी चाहते है और अगले इंसान को पता भी नहीं लगाना चाहिए।आज हम आपको gb Whatsapp की secret trick बताएंगे जिस से आप किसी के मैसेज भी पढ़ लेंगे और उसको पता भी नहीं लगेगा, उसके पास जीबी whatsapp पर केवल सिंगल टिक ही दिखेगा। तो चलिए अब हम आपको बताते हैं gb Whatsapp की amazing tricks.
- सबसे पहले अपना gb Whatsapp open करे।
- उसके बाद ऊपर right side में three डॉट्स पर क्लिक करें।
- फिर अपने को जो वहां पर first में GBSettings बटन है उस पर क्लिक करें।
- उसके बाद जो Privcy And Security बटन है उसपे क्लिक करें।
- उसके बाद जो 9 नंबर पर Show Blue Ticks after reply बटन पर क्लिक करें।
अब आप किसी के भी मैसेज आसानी से पढ़ सकते हो और जिसके मैसेज पढ़ रहे हो उसको पता तक नहीं चलेगा,जब आप इसको reply करोगे तब ही उसके पास ब्लू tick show होगा।
whatsap पर live location Share kaise kre?
#2 इस पर क्लिक करने के बाद अपने पास बहुत से बटन आएंगे जिसमें से अपने को Location वाले बटन पर क्लिक करना है।
#4 इसके बाद में अपने पास 3 option आएंगे जिस से हम जितनी देर के लिए अपनी whatsapp live location share करना चाहते हैं उस पर क्लिक करके अपनी लोकेशन शेयर कर सकते हैं। इस से बहुत आसानी से हम अपनी जगह का पता दे सकते हैं और जितनी time हम लोकेशन में set करेंगे उतने समय तक हम जहां कहीं भी जायेंगे तो अपना whatsapp लाइव लोकेशन भेजता रहेगा।
Whatsapp fingerprint lock kaise? lagaye
हमारे whatsapp में काफी सीक्रेट chats होती है जिसको हम lock करना चाहते हैं आज हम आपको बताएंगे app lock से भी अच्छी trick जिसका नाम है gb Whatsapp fingerprint lock ये lock pattern lock से भी अच्छा लॉक है क्योंकि जिसको पैटर्न लॉक पता होता है वो अपनी गैर मौजूदगी में भी अपने whatsapp को आसानी से खोल सकता है जबकि फिंगरप्रिंट लॉक से केवल आप ही अपना whatsapp open कर सकते हो।
तो चलिए अब हम आपको बताते हैं कि whatsapp पर फिंगरप्रिंट लॉक कैसे लगाएं?
#1. सबसे पहले अपने gb Whatsapp को खोल लें।
#2. उसके बाद जो right side में 3 dots हैं उस पर क्लिक करें।
#3. उसके बाद जो Privcy And Security click करे।
#4. उसके बाद SECURITY सेक्सन में WhatsApp Lock को enable करना है और Fingerprint बटन पर क्लिक करके अपना फिंगरप्रिंट लगाना है ।
![]() |
WhatsApp chat lock kaise kare?
- सबसे पहले अपना जीबी whatsapp open करे
- उसके बाद जिस चैट को लॉक करना है उस उस चैट को open करें। उसके बाद right साइड में जो three डॉटस हैं उस पर क्लिक करें।
- उसके बाद जो लास्ट में Lock Conversation बटन है उस पर क्लिक करें
- उसके बाद Choose a lock सेक्शन में जो आपको पसंद है उस पर वो लॉक लगा ले जैसे कि अपने को PIN लगाने है तो PIN पर क्लिक करके इस पर PIN set कर ले इस से जब भी आप इस number पर चैट करोगे तो आपको pin लगाने होंगे।