Pinterest एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जैसे facebook Twitter Instagram जैसे अदर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिस पर हम लोग एक अकाउंट बना कर फोटो वीडियो जैसे कांटेक्ट शेयर करते हैं वैसे ही Penterest भी एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है इस प्लेटफार्म पर आप अकाउंट बनाकर अपना फोटो वीडियो शेयर कर सकते हैं।
तो आइए हम आपको Pinterest par account kaise bnaye तथा Penterest ko kaise use kre इसके बारे में शुरू से लेकर अंत तक जानकारी देते हैं।
पिंटरेस्ट कब लॉन्च हुआ था ?
Pinterest सोशल मीडिया प्रोग्राम दिसंबर 2019 में सुरु की गई थी जो अब तक यह सोशल मीडिया को काम करते हुए 11 साल हो चुके हैं और लोग इस पर आकर अपना फोटो तथा वीडियो साझा करते आ रहे हैं।
Pinterest का मालिक कौन है
Pinterest सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को तीन लोगों ने मिलकर बनाया है इसलिए इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के तीन मालिक हैं जिनके नाम Ben Silberman , Paul Sciarra , Evan Sharp हैं।
Pinterest किस देश की कंपनी है
Ben Silberman , Paul Sciarra , Evan Sharp यह तीनों लोग अमेरिका के हैं तथा इन लोगों के द्वारा ही यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाया गया है तो यह कंपनी UAS की कंपनी हुई यानि America की
Pinterest को मोबाइल पर कैसे चलाएं?
Penterest जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को अपने मोबाइल पर चलाने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाकर Penterest App को डाउनलोड करना पड़ेगा डाउनलोड करने के बाद आपको Penterest पर अकाउंट बनाना होगा। आइए हम आपकी स्टेप बाय स्टेप बताते हैं कि Pinterest par account kaise बनाये Pinterest पर अकाउंट बनाने के लिए आपको step को फॉलो करना पड़ेगा
मोबाइल से पिंटरेस्ट का अकाउंट कैसे बनाये ?
- सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाकर Pinterest App डाउनलोड करें।
- डाउनलोड हो जाने के बाद यदि आप इस ऐप को खोलेंगे तो आपको कुछ इस प्रकार का आईकन नजर आएगा
- आप इस पर 3 तरीकों से अकाउंट बना सकते हैं google ,ईमेल, Facebook आप किसी एक के द्वारा इस पर अकाउंट बना लें
- आपका अकाउंट बन जाएगा अब अपना जेंडर सिलेक्ट करें
- अपना कंट्री सेलेक्ट करें
- अब आपको इस पर पांच फेवरेट टॉपिक को सिलेक्ट करना होगा और next पर क्लिक करना उसके बाद आपका अकाउंट बन जाएगा
- अब आपका Pinterest अकाउंट बन चुका है अब आप इस अकाउंट को यूज कर सकते हैं और अपने फोटो और वीडियो को शेयर कर सकते हैं।
पिंटरेस्ट board में फोटो कैसे सेव कैसे करे ?
अकाउंट खोलने के खोलने के बाद होम स्क्रीन पर प्लस (+) का बटन क्लिक करके एक board करे।पिंटरेस्ट में बोर्ड एक फेसबुक का ग्रुप जैसा ही होता हैं लेकिन पिंटरेस्ट के इस बोर्ड में सिर्फ आप ही फोटो या वीडियो अपलोड कर सकते हैं।
जब भी इंटरनेट पर कोई फोटो आपको पसंद आये तो आप Save to pin करे या शेयर पर क्लिक करके पिंटरेस्ट को सेलेक्ट करे और आपके द्वारा बनाये में से एक बोर्ड सेलेक्ट करे जिसमे उस पिक को सेलेक्ट करे।
आशा करता हूं कि मेरे द्वारा लिखी हुई है पोस्ट आपको पसंद आई होगी तथा इसके बारे में आपको शुरू से लेकर अंत तक जानकारी अच्छे से मिली होगी
यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो अपने दोस्तों में शेयर करें तथा इस पोस्ट के संबंधित कोई भी समस्या हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं
Tags:
Apps
Thank you sir
जवाब देंहटाएंNice
जवाब देंहटाएंPinterest ki puri jankari
जवाब देंहटाएं