Repido Bike me kam karke paise kaise kamaye?

Repido bike क्या हैं ?

रेपिडो बाइक के बारे  में आपने सुना ही होगा या  आप इस पर कभी Ride भी की होगी। रेपिडो बाइक एक अप्प हैं जिससे कोई भी व्यक्ति अपने ही शहर एक जगह से दूसरी जगह पर जाने के लिए  एप्प  पर राइड बुक करते हैं तो उस व्यक्ति के पास कुछ ही मिनट  में बाइक आएगी और वो बाइक आपको जिस जगह जाना हैं वंहा छोड़ देगी जैसे हम ऑटो बुक करते हैं, लेकिन ओटो  वाले ज्यादा पैसे चार्ज करते हैं और ओटो  बुकिंग के लिए एक दूसरी जगह घूम कर ऑटो ढूंढ़ना पड़ता हैं ऐसी परेशानिया ऑनलाइन कैब में नहीं होती हैं और रेपिडो भी ऐसा ही हैं इसलिए लोग इसको सुरक्षित और सस्ता समझते हैं।
सीधी सी भाषा  में समझाउ  तो रेपिडो एक ऑनलाइन टैक्सी बाइक हैं

Repido  bike  में काम क्या करना पड़ेगा?

रेपिडो बाइक में काम करके आप माहिने का 15,000 रुपय  से 30,000 रुपय तक आसानी से कमा सकते हैं यंहा आपको बाइक चलना होता हैं और कोई राइड बुकिंग आने पर उस कस्टमर को उसकी ड्रॉप लोकेशन पर ड्रॉप करना होता हैं और रेपिडो कम्पनी आपको 1km  के 7 रूपए मिलते हैं


जैसे मान लो आपने पुरे दिन भर में सभी बुकिंग को मिलाकर 80 किलोमीटर पूरा करते हो तो आपको कम्पनी 560 रूपय देगी और आपको कुछ बोनस भी देती हैं मान लो 100  रूपय बोनस के हैं जिन में से 2 लीटर पेट्रोल लग गया यानि 140 रूपय तो भी हमारे पास 520 रुपये की बचत होती हैं

रेपिडो बाइक में काम करने के लिए क्या क्या चाहिए?

  1. एक बाइक 
  2. बाइक की आरसी (RC)
  3. बाइक इन्सुरेंस  
  4. आपका लइसेंस दुपहिया वहांन का 
  5. बैंक पासबुक 
  6. एक एंड्राइड मोबाइल 
  7. पैनकार्ड (PAN CARD)
  8. पुलिस वेरिफिकेशन 

 रेपिडो में काम करने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करवाए ?

इसके लिए आप जिस शहर में काम करना चाहते हैं उस शहर के नजदीकी रेपिडो ऑफिस में जाये सभी अपने डाक्यूमेंट्स साथ ले कर जाये जो उपर बताये गए हैं
रेपिडो ऑफिस आप किसी रेपिडो में काम कर रहे लोगो से भी पता कर सकते हैं 
वंहा पर तुरंत आपका रजिस्ट्रेशन करके आपकी ID  चालू कर देंगे और आपको  एक एप्प  को अपने    फ़ोन  इंस्टाल करना  होगा जिससे आपको बुकिंग मिलेंगी और वंहा आपकी कमाई भी दिखती रहेगी उसको चलाना बहुत आसान हैं इसके बारे में आप वंहा पर किसी से पूछ भी सकते हैं
यह भी पढ़ें 👉  Lottery sambad kya hai Online Lottery kese kharide || result today 11:55

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

NEW Post

More Recipes Like This