दोस्तों हमारे पास दिन भर में बहुत सारी कॉल और मैसेज रिसीव होते है, जिनमें से बहुत सारे मैसेज ओर कॉल कंपनियों के होते हैं। जब भी आपको किसी कंपनी से मैसेज आता है तो उसकी sender id कुछ अलग ही होती है वह किसी मोबाइल नंबर की तरह नहीं होते जैसे अपने देखा होगा यदि आपको कोई अपना दोस्त मैसेज करता है तो उसके फोन नंबर हमारे जैसे नहीं होते हैं जिससे हमें पता चल जाता है कि यह मैसेज किसने किया लेकिन जब कोई कंपनी मैसेज करती है तो वहां पर कोई मोबाइल नंबर नहीं होता है वहां पर एक sender id होती है जिसे हम अनुमान लगा सकते हैं कि यह किस कंपनी की द्वारा भेजा गया मैसेज जिसे आपने देखा होगा जब भी आपको अपनी sim की कंपनी यानी अपनी नंबर के ऑपरेटर कंपनी से कोई मैसेज आता है तो आपको अलग सी पता चल जाता है और आप कुछ स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं कि सभी कंपनियां अलग-अलग sender id से आपको मैसेज करते हैं।
कृपया ध्यान दे आप technical pariwar पढ़ रहे है।
![]() |
Message inbox |
और मेरी हमारे पास जो मोबाइल नंबर होते हैं उनकी 10 डिजिट होते हैं जो कंट्री कोड 91 शुरु होते हैं लेकिन जरा सोचो आप किसी को कॉल करो और अगले के पास में 6 डिजिट के नंबर जाए वह भी कंट्री कोड 91 के साथ तो आपके नंबर कोई पहचान भी नहीं पाएगा और उनको यह भी नहीं पता चलेगा कि यह कॉल किसने की यह ठीक कंपनियों की तरह आप ऐसी कॉल कर सकते हैं इसके लिए बस आपके पास थोड़ा सा इंटरनेट कनेक्शन और एक स्मार्टफोन चाहिए तो चलिए आज हम जान लेते हैं किस तरीके से हम किसी भी व्यक्ति को कंपनियों की तरह मैसेज या कॉल कर सकते हैं।
मोबाइल गर्म क्यों होता है ? और इससे कैसे बचें?
Kisi bhi language ko dusri language me kaise translate kare ?
Paytm bank में खाता कैसे खोले मोबाइल से ? पूरी जानकारी
कंपनियों की तरह मैसेज कैसे भेजे अपनी खुद की sander id बनाकर
दोस्तो आप अपने मोबाइल से ही कंपनियों की तरह मैसेज कर सकते हैं वह भी बिल्कुल फ्री में इसके लिए आपको अपने मोबाइल के browser को ओपन करना है और वहां पर एक वेबसाइट पर जाना है smsfree.me वहां पर आपको तीन लायंस आपको दिखाई देंगी जिसको दबाने पर मेन्यु खुलेगा
![]() |
Smsfree.me |
और वहां पर आपको sms sender का एक बटन मिलेगा उस पर क्लिक करने के बाद में एक नया पेज खुलेगा अब हमें यहां पर कुछ फॉर्मेल्टी पूरी करनी है जिसे सबसे पहले हमें उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर डालना है जिस व्यक्ति को हम मैसेज भेजना चाहते हैं जैसे मान लीजिए लीजिए जिसको हम मैसेज भेज रहे हैं उसके मोबाइल नंबर है +91 1234567890 तो ऐसे में हमें मोबाइल नंबर यहां पर कुछ इस प्रकार डालने हैं 911234567890 यानी नंबर कंट्री कोड के साथ डालने हैं लेकिन प्लस + सिंबल नहीं लगाना अब अगले बॉक्स में हमें sender ID बनानी है sender ID आप कुछ इस तरीके से बना सकते हैं जैसे मान लीजिए आपका नाम हिम्मत सिंह है तो ऐसे में सेंडर ID HIMSMS बना सकते है अब अगले बॉक्स में हमें हमारा मैसेज टाइप कर देना है और जब हमारा मैसेज पूरा हो जाए अब हम सेंड के बटन पर क्लिक करके बटन पर क्लिक करके इस मैसेज को सेंड कर सकते हैं और यह मैसेज बिल्कुल फ्री में उस व्यक्ति के पास चला जाएगा
![]() |
Sand sms/ mobile number / sender id |
कॉल कैसे करे कंपनियों की तरह?
दोस्तो smsfree.me पर जाने के बाद 3 लाइन पर क्लिक करेंगे तो बहुत सारे ऑप्शन आएंगे उन्ही में से एक ऑप्शन call sender होगा उस पर क्लिक करने के बाद आपको नम्बर डालने है और उससे अगले बॉक्स में अपना मैसेज को टाइप करने है जो उस व्यक्ति को सुनेगी कॉल में जैसे ही आपका मैसेज पूरा हो जाये तो नीचे I am not a roboat पर क्लिक करे उसके बाद सैंड पर क्लिक कर दो आपकी कॉल चली जायेगी और जओ मैसेज लिखा था वो कॉल रिसीव करते ही उस व्यक्ति को सुनाई स्टार्ट हो जाएगा
![]() |
Sms free / send call |
कृपया ध्यान दे आप technical pariwar पढ़ रहे है।
दोस्तों इसको आप वीडियो देख कर भी समझ सकते हैं टेक्निकल परिवार का है यह वीडियो आप पूरा यहां पर देख सकते हैं।
इस वेब साईट की कमियां
लेकिन अब इस वेबसाइट को हम गलत नहीं कह सकते क्योंकि यहां पर हम ना तो कोई अपनी निजी जानकारी शेयर कर रहे हैं और ना ही कोई पैसा इन लोगों को दे रहे हैं यह बिल्कुल फ्री है इसलिए जो हम कॉल कर पा रहे हैं आज तेरी की की मैसेज कर पा रहे हैं जो जिस तरीके से सर्व इस समय मिल पा रही है मुट्ठी की है वैसे इसे कोई अच्छी वेबसाइट मिलेगी तो मैं आपको जरूर बताऊंगा इसलिए टेक्निकल परिवार डॉट इन से जुड़े रहिए।
सब कुछ फ्री में तो इस वेबसाइट का इसमें क्या फायदा
दोस्तो आप लोग सोच रहे होंगे कि अगर इस में सब कुछ फ्री में किया जा रहा है जैसेमैसेज करना कॉल करना ये सब कुछ फ्री है तो इसमें हमारा तो फायदा है। लेकिन जो यह सुविधा हमें उपलब्ध करवा रहा है। उसका इसमें क्या फायदा है। यहां पर सब कुछ फ्री में है तू क्या इस सुविधा को देने वाले को कोई भी फायदा नहीं होता है? दोस्तों होता है अब यह सवाल आता है कि यह या फिर पैसे किस तरीके से कमाते हैं? दोस्तों जब आप smsfree.me गए होंगे तो आपने देखा होगा कि इस वेबसाइट में कुछ विज्ञापन दिखाए जा रहे हैं और इन विज्ञापन के चलते यदि आप उन पर क्लिक करते हैं या फिर आप उन्हें देखते हैं तो उनको कमाई होती है यानी इनकी जो कमाई है सबसे पहले विज्ञापन के दिखाए जाने से हो रही है और यदि इनका कोई प्रीमियम प्लान लेता है तो कुछ इनकम इन लोगों की इस तरह से भी हो जाती है।
क्या इस वेबसाइट का यूज़ करना सुरक्षित है ?
दोस्तों जब कोई ऐसी वेबसाइट आती है जो आपको लुभावने और आकर्षक ऑफर देती हैं या किसी तरीके की कोई सुविधा देती है वह भी बिल्कुल फ्री में तो ऐसे में इंसान की प्रकृति होती है कि सीधा संदेश करना और यह होना भी चाहिए। क्योंकि आज आए दिन हम बहुत सी ऐसी ऐसी घटनाएं सुनते हैं साइबर क्राइम को लेकर जिस से ऑनलाइन किसी वेबसाइट को विजिट करना या उनसे कुछ डाउनलोड करना या किसी लिंक पर क्लिक करना हमारे लिए एक बड़ा फैसला लेने की तरह होता है हमें डर होता है कि कहीं इससे कुछ हमारे डाटा यानी हमारी कुछ गोपनीय जानकारी लिखना हो जाए जिससे हमारे साथ कुछ हैकिंग या साइबर क्राइम ना हो।
तो यहां पर मैं आपको बताना चाहूंगा यह जो वेबसाइट है ज्यादा विश्वसनीय नहीं है क्योंकि यह कुछ ही टाइम पहले आई है और इसकी काम करने की स्पीड भी बहुत ही कम है यानी एक अच्छे से सर्विस नहीं दे रही है और इसमें काफी घटिया लेआउट यूज किया गया है और यह एक ब्रांड ना होकर दूसरे ब्रांड्स को प्रमोट कर रही है अपनी वेबसाइट पर विज्ञापन दिखाकर। अब हम यह नहीं कह सकते कि यह हमारा किसी तरीके से जानकारी चुरा ले या ना चुराए। क्योंकि यह वेबसाइट हमारे लिए बिल्कुल अंजानी है यानी बिल्कुल अननोन है।