होमYouTube helpYoutube पर ऐसी गलती कभी ना करें वरना हो जाएगा चैनल बंद

Youtube पर ऐसी गलती कभी ना करें वरना हो जाएगा चैनल बंद

Published on

हेलो दोस्तों आज मैं इस पोस्ट में बहुत ही अच्छी बात बताने वाला हूं और यह पोस्ट यूट्यूब से पैसे कमाने वाले और नए youtubers के लिए बहुत ही फायदेमंद है


दोस्तों youtube पर हम अक्सर वीडियो डालते हैं हमारे चैनल पर और बहुत से चैनल ऐसे हैं जो बंद हो जाते हैं उन्हें youtube सस्पेंड कर देता है क्योंकि उन्होंने कोई ना कोई गलती की है कोई ना कोई रूल तोड़ा है जिस कारण youtube ने उस चैनल को या फिर उस user को   सस्पेंड कर देता है

और कोई भी youtube पर जो youtube से पैसा कमाता हूं वह यह नहीं चाहेगा कि उसका चैनल बंद हो लेकिन फिर भी बहुत सारे यूजर्स के youtube चैनल बंद हो जाते हैं क्योंकि उन्हें youtube के रूल्स के बारे में पता नहीं होता और वह गलती अनजाने में कर देते हैं क्योंकि उन्हें वह रूस पता नहीं है जिसने उन्हें तोड़ा है अगर उन रूस के बारे में पता होता तो शायद वे ऐसी गलती ना करते लेकिन फिर एक बार बंद होने पर और बाद में उन रूल्स के बारे में जानना क्या फायदा तो चलिए आज मैं उन्हीं youtube से रिलेटेड कुछ ऐसे रूल्स बताऊंगा जो की youtubers के लिए बहुत ही हेल्पफुल रहेंगे तो चलिए मैं टॉपिक वाइज स्टार्ट करता हूं और जो मैं नीचे गलतियां अक्सर ऐसी गलतियां नए youtubers करते हैं  उनके बारे में मैं टॉपिक वाइज बता रहा हूं
1 video editing
दोस्तों बहुत से ऐसे youtube पर है जो कॉपीराइट वीडियो को यूज़ करते हैं अपनी वीडियो एडिटिंग के अंदर वैसे उनका वीडियो कंप्लीटली उन्हीं का बनाया हुआ होता है लेकिन फिर भी कुछ ना कुछ क्लिप  लगा देते हैं  जो कि किसी और की कॉपी राइट होती है और जब वह क्लिप उसका  ओरिजिनल owner देख लेता है तो आप के वीडियो के खिलाफ कोई रिपोर्ट कर सकता है और youtube से आपके इस वीडियो को हटा सकता है जिसमें आपने बहुत सारी मेहनत की बस एक छोटी सी कॉपीराइट क्लिप के कारण आपकी वीडियो को यू-ट्यूब से हटा दिया जाएगा और आपके youtube चैनल को एक स्ट्राइक मिल जाएगी यदि ऐसी ही स्ट्राइक स्ट्राइक्स के कारण आपका youtube चैनल बंद भी हो सकता है और फिर इसके साथ आपके सारे वीडियो और आपकी मेहनत दोनों ही व्यर्थ हो जाएंगी तो youtube वीडियो एडिटिंग करते समय यह ध्यान रखे कि कोई भी कॉपी राइट क्लिप या कॉपीराइट म्यूजिक या कॉपीराइट इमेज ना यूज़ करें गलती से भी यदि आप ऐसा करोगे और गलती से पकड़े गए तो आपका वीडियो आप पर भारी पड़ सकता है
2 description में क्या डालें
जब हम youtube पर वीडियो डालते हैं तो टाइटल के बाद हमें डिस्क्रिप्शन एक ऑप्शन मिलता है जिसमें एक वीडियो से रिलेटेड कुछ टाइप करते हैं लेकिन कुछ लोग ज्यादा व्यूस पाने के लिए डिस्क्रिप्शन में वीडियो से हटकर डाल देते हैं जबकि डिस्क्रिप्शन में हमें सिर्फ वीडियो से रिलेटेड ही टेक्स्ट डालने चाहिए और वह टेक्स्ट टैग की तरह नहीं होनी चाहिए टेक्स्ट एक पैराग्राफ में होना चाहिए यानी जो भी हम उस वीडियो से रिलेटेड इन्फॉर्म या कुछ कहना चाहते हैं वह हम डिस्क्रिप्शन में टाइप कर सकते हैं आपको डिस्क्रिप्शन में कभी भी वीडियो से अलग बात नहीं करनी है वरना आपको youtube आप को strike दे सकता है जिससे आपका चैनल बंद भी हो सकता है
3 टैग इस तरह डाले
दोस्तों अधिक views पाने के लिए बहुत से लोग ऐसे भी टैग डाल देते है जो ना ही तो विडियो से रिलेटेड और ना ही उसके चैनल से रिलेटेड है आवर विडियो की रैंकिंग बढ़ाने के लिए बहुत ही गलत गलत टैग डाल देते है जो यूट्यूब allow नही करता है और तो और कई लोग तो tags को डिस्क्रिप्शन में भी डाल देते है जो की ये यूट्यूब के लिए स्पैम है
4 विडियो पर ज्यादा views पाना
दोस्तों हर youtube पर चाहता है कि उसके वीडियो को लोग ज्यादा-से-ज्यादा देखें और इसी लालसा में लोग अपने वीडियो पर ज्यादा व्यू पाने के लिए किसी थर्ड पार्टी को कुछ रुपए देकर या कुछ भुगतान करके उस पर व्यूज लेते हैं और जब यह पता youtube को चलता है तो youtube उस वीडियो पर और उसके youtube चैनल पर एक्शन लेता है इस तरह की गलती से youtube सिर्फ वीडियो कोई नहीं हटाता youtube उसके youtube चैनल को भी बंद कर देता है इसलिए हमें कभी भी किसी भी वेबसाइट को पैसे देकर या फ्री में अपने वीडियो के लिए व्यूज नहीं लेने चाहिए इससे हमें बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है
क्योंकि youtube कभी भी आपको अलाऊ नहीं करता कि आप अपने वीडियोस पर इस तरीके से views खरीदें ऐसी बहुत सारी वेबसाइट है एप्लीकेशन से जो आपको इस तरह का ऊपर देंगी तो आप व्यूज़ के लालच में कभी भी इस तरीके का सौदा ना करना
बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने वीडियोस पर ज्यादा व्यूज पाने के लिए किसी और पॉपुलर वीडियो की कमेंट में अपनी वीडियो की लिंक शेयर करते हैं जो कि youtube की पॉलिसी के बिल्कुल खिलाफ है इससे आपको कोई स्ट्राइक मिल जाए लेकिन आपको स्ट्राइक मिलने से पहले हो सकता है कि आपको youtube से अलग नहीं किया जाए और कभी आप अपने अकाउंट से youtube को खोल कर भी नहीं देख सके तो आप कभी भी किसी पॉपुलर या किसी के भी वीडियो में अपने वीडियो की लिंक शेयर ना करें
5 subscribe इस तरह से ना ले
दोस्तों जिस तरीके से व्यूस खरीदना youtube की पॉलिसी को वायलेट करना है उसी तरह से किसी भी वेबसाइट या एप्लीकेशन से सब्सक्राइब  खरीदना youtube की पॉलिसीज को वायलेट करना है
6 Sub for sub खेलना
बहुत से लोग youtube पर वीडियोस पर कमेंट करते हैं कि आप हमें सब्सक्राइब कीजिए हम आपको बदले में 10 सब्सक्राइब करेंगे इस तरीके से आपको कमेंट मिल जाती होंगी और यदि ऐसी कमेंट आप करते हैं तो आप भी यह youtube पॉलिसी के खिलाफ कर रहे होते हैं जिसका पनिशमेंट आप को मिल सकता है इस पर कोई भी रिपोर्ट कर सकता है जिसे हम फ्लैग करना कहते हैं तो यदि कोई भी ऐसी सब फोर्स अब खेलें तो आप उस पर रिपोर्ट कर सकते हैं और हां आप कभी सब फोर सब यानि किसी भी वीडियो की कमेंट में यह ना लिखे कि हमें subscribe करो यानी सब्सक्राइब के लिए कमेंट में ना कहे
6 अपने वीडियोस पर आए कमेंट को यूं करें नियंत्रण
दोस्तों हम हमारे youtube वीडियोस पर बहुत सी कमेंट आती हुई देखते हैं और उनका रिप्लाई भी हम करते हैं लेकिन बहुत सी स्पैम भी आती है जीने हमें डिलीट कर देना चाहिए या फिर रिपोर्ट कर देनी चाहिए यदि आप ज्यादा इस पर अपने youtube चैनल पर अपनी youtube चैनल के वीडियो पर रखेंगे तो आपको एक स्ट्राइक मिल जाएगी जिसके मिलने पर आपके वीडियोस में कोई भी कमेंट नहीं कर सकेगा अब आप यह सोच रहे होंगे कि कमेंट तो किसी और ने की ओर इसका पनिशमेंट हमें क्यों मिल रहा है यह दरअसल आपकी एक गलती है क्योंकि जब भी कोई भी वर्ष कमेंट करता है तो उस में कुछ इस तरह की कोई भी कमेंट कर देता है जो की youtube जैसे वीडियोस वाले प्लेटफार्म से किसी दूसरे वीडियोस के प्लेटफार्म पर ले जाता है या फिर ले जाने को कहता है जो कि youtube के लिए एक बुरी खबर या फिर youtube के लिए अच्छी नहीं है यानी youtube की पॉपुलर ट्री को कम करती है इसे youtube कभी भी खुश नहीं होगा और वह एक स्पैम होगी तो ऐसी स्पैम के लिए आप ही जिम्मेदार हैं क्योंकि उस spam या फिर उस कमेंट को आप ही डिलीट कर सकते हैं या फिर उसके खिलाफ रिपोर्ट कर सकते हैं रिपोर्ट तो कोई भी कर सकता है लेकिन ज्यादा ड्यूटी यानी कर्तव्य आपका ही होता है कि इस तरह के की कमेंट के खिलाफ कोई रिपोर्ट या उसे डिलीट करें तो अभी आप अपने youtube चैनल की सभी कमैंट्स को देखिए और जो भी कोई गलत कमेंट हो उसे डिलीट करें या फिर रिपोर्ट करें उसकी ओर अपने youtube चैनल को सेफ रखें
7 कुछ जरुरी बाते
Youtube कहता है कि कोई भी ऐसी कमेंट या फिर कोई भी ऐसी वीडियो को जो youtube का अपमान करें या फिर youtube को कम कम योग्य बताएं और कोई ऐसी वीडियो या कमेंट होती है जो youtube की साइट से किसी और दूसरे वीडियोस की प्लेटफार्म पर ले जाते हैं ऐसी दूसरी प्लेटफार्म को प्रमोट करते हैं तो उन्हें हमें प्ले करना चाहिए क्योंकि यह youtube के रूल्स के खिलाफ है जरा सोचिए आप की कोई दुकान है या फिर स्टोर है और उसे स्टोर में कोई आये गेस्ट को ले जाएं तो आपको बुरा लगेगा यदि कोई आपकी दुकान की बुराई करे तो भी आपको बुरा लगेगा ठीक इसी तरीके से youtube को भी अपनी बुराई पसंद नहीं है तो आप ऐसी ना ही तो वीडियो बनाएं और ना ही कोई कमेंट करें जिससे की youtube को बुरा लगे और आप को सस्पेंड कर दें
यह भी पढ़ें 👉  Google AdSense क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएं

Latest articles

ये APP डाउनलोड करलो फिर आपका फोन ऐसा दिखेगा download amazing mobile app

 बस ये APP डाउनलोड करलो फिर आपका फोन ऐसा दिखेगा कुछ ऐसा की आपके...

Mobile फोन गर्म होने का कारण तथा इसका उपाय आइए जानते हैं।

अगर आप स्मार्टफोन यूजर है तो आपको मोबाइल फोन गर्म हो जाने का समस्या...

google pay se loan kese le

नमस्कार दोस्तो आप सभी का स्वागत है। आज हम जानेंगे कि आप google pay...

लूडो खेल पैसे कमाने वाले ऐप | best ludo money earning app

हे दोस्तों कैसे हो। उम्मीद है आप बहुत अच्छे होंगे। दोस्तों टेक्निकल परिवार ब्लॉग...

Mobile से गेम खेल कर money earning apps list

money earning apps in hindi: हेलो नमस्ते दोस्तों टेक्निकल परिवार में आपका स्वागत है...

phone ki volume ko kaise increase kare? 2 guna jyada awaz

Loud music ya sound sunna kisko pasand nahi lekin hamare mobile ki sound bahut...

तुम्हारे लिए

best video editing Apps for Android mobile

नमस्कार दोस्तों, कैसे हो उम्मीद हैं की ठीक होंगे? मेरा नाम हिम्मत सिंह हैं...

youtube channel art kaise banaye

 channel art  यदि आपका चैनल बन जाता है तो चैनल पर वीडियो डालने से पहले...

Google AdSense क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएं

नमस्कार दोस्तों आपका टेक्निकल परिवार में स्वागत है दोस्तों आज की इस पोस्ट में...