URL शेयर करके पैसे कैसे कमाए? Url share karke paise kaise kamaye?
दोस्तों आप facebook whatsapp twitter इंस्टाग्राम आदि यूज़ करते होंगे और मुझे लगता है कि आज हर एक स्मार्टफोन में ये अकाउंट जरुर होंगे और इनका application भी हर फोन में आपको मिल जाएगा। दोस्तों facebook whatsapp twitter इंस्टाग्राम पर हम बहुत सारी चीजें शेयर करते हैं, जैसे हमारी कोई पिक हुई हम कहीं गए तो उसकी कोई यादें हुई या हम अगर कपड़े भी खरीद कर लाते हैं तो वह भी हम facebook वगैरा पर डाल देते हैं और अपने दोस्तों को चुटकीयों में अपनी बात सभी तक पहुंचा देते हैं। बहुत बार जब हम youtube पर कोई वीडियो देख रहे होते हैं। या कोई आर्टिकल पढ़ रहे होते हैं और वह हमें बहुत पसंद आ जाता है। तो हमारा मन करता है कि इसको मुझे facebook या whatsapp पर शेयर करना चाहिए तो आप उसकी लिंक को कॉपी कर अपने facebook किया whatsapp अकाउंट में उसको शेयर करते हैं और आपके दोस्त उस पर क्लिक करके उसे पढ़ते हैं या फिर उस वीडियो को देखते हैं।
सोचो अगर आपके दोस्त उस लिंक पर जैसे ही क्लिक करते हैं तो आपको कमाई हो तो सोने पर सुहागा होगा
हां दोस्तों अगर आपके द्वारा शेयर किया गया कोई भी वीडियो या आर्टिकल की लिंक पर आपके दोस्त या कोई और क्लिक करता है तो आपको इनकम होगी या नहीं पैसों की कमाई होगी दोस्तों इससे बहुत से लोग महीने के 5000 से 20000 रुपये तक भी कमा लेते हैं। लेकिन दोस्तों इस पोस्ट को यदि आप पूरा पड़ेंगे तो आप जान जाएंगे कि किस तरीके से आपको किसी भी वीडियो या कोई भी आर्टिकल या साइट को यदि आप शेयर करते हैं तो उससे पहले इस बार इस पोस्ट में बताए गए steps को फोलो करें तो आपको कमाई होगी।
हैं
ये है सोने पर सुहागा
तो दोस्तों यदी आपके पास facebook अकाउंट है आप whatsapp चलाते हैं तो चलिए हम इनसे भी पैसे कैसे कमाए यह सीख लेते हैं दोस्तों हम इसे सोने पर सुहागा इसलिए कह रहे है जिस का इस्तेमाल हम बिना पैसों से नहीं करते थे सिर्फ मनोरंजन के लिए आज हम उनका इस्तेमाल मनोरंजन के साथ-साथ पैसे कमाने के लिए भी करेंगे तो हुआ ना सोने पे सुहागा।
कैसे होगी कमाई ?
दोस्तो, अब आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि आर लिंक/URL के शेयर करने के पैसे कौन देता है। हां यह बिल्कुल सही है कि कोई भी url आप शेयर करते हैं या लिंक शेयर करते हैं तो आपको उसके पैसे नहीं मिलते हैं लेकिन जहां पर आपको url शेयर करने की पैसे नहीं मिलते हैं बल्कि url शेयर करने पर उसमें जो ad लगते हैं जो ads आते हैं जिसे हम हिंदी में विज्ञापन कहते हैं जब विज्ञापन चलते हैं तो उनसे हमें कुछ कमाई होती है तो चलिए नीचे हम इसे अच्छे से जान लेते हैं की शेर करने वाली link या url में विज्ञापन कैसे लगाएं।
Link को short कैसे करे ?
- चलिए अब हम adf.ly पर अकाउंट बनाना सीख लेते हैं
- सबसे पहले browser में जाकर adf.ly site पर जाए
- अभी यदि आपका नया अकाउंट है यानि अभी तक कोई अकाउंट नहीं बनाया तो आपको एड join now का बटन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करो
- अब आपके सामने एक पॉप अप खुलेगा और उसमें जो भी डिटेल मांगता है वही भरना होगा
- और अपना एक पासवर्ड अपने अनुसार सेलेक्ट करना है और फिर I agree to trems and conditions को मार्क करके join पर क्लिक कर देना है
- अब आपको कुछ ही देर में एक मेल आएगी मेल आपके उसी ईमेल एड्रेस पर आएगी जो आपने अभी-अभी डाला था और उस मेल में आपको एक वेरिफिकेशन लिंक दिया होगा उस पर क्लिक करके अपने अकाउंट को वेरीफाई कर ले ,
अब आपका अकाउंट बन चुका है अब आपको पैसे कमाने के लिए किसी भी youtube के वीडियो या आर्टिकल की लिंक को कॉपी करना है और इस साइट में log in होने के बाद में एक बॉक्स दिखाई देगा और उसमे उस लिंक को पेस्ट कर देना हैं ओर shrink बटन पर क्लिक कर दे अब
आपकी लिंक की छोटी हो जाएगी अभी इस लिंक को कॉपी करके अपनी whatsapp ग्रुप facebook ग्रुप किसी भी बड़े बड़े ग्रुप में शेयर करो जहां पर ज्यादा लोग जुड़े होते हैं और जैसे ही शेर करेंगे तो लोग उस लिंक को क्लिक करेंगे और की करेंगे तो उसने कुछ ऐड आएंगी जिसका पैसा आपको यह साइट आपके अकाउंट में देगी आप जितनी ज्यादा लिंक शेयर करेंगे उतना ही ज्यादा आपका earning होगी और धीरे-धीरे earning बडने लगेगी।
कमाए हुए पैसे कैसे निकाले?
दोस्तों आपको यहां से जितनी भी कमाई होती है वह आपके अकाउंट में यानी ads.fly पर कलेक्ट होते रहेंगी, आपके पैसे इकट्ठे होते रहेंगे जब आपके $10 या $10 से ज्यादा जुड़ जाते हैं तो आप उन्हें निकाल सकते हैं। अपने कमाए हुए इन $10 या $10 से ज्यादा को निकालने के लिए आपके पास पेपाल/paypal अकाउंट होना चाहिए,अगर paypal अकाउंट नहीं है तो आप paypal अकाउंट बिल्कुल फ्री में बना सकते हैं, इसके लिए आपको अपने बैंक अकाउंट की जरूरत होती है और एक अपने बैंक अकाउंट का डेबिट कार्ड होना चाहिए। अपना paypal अकाउंट आप paypal.com पर जाकर बना सकते हैं और यदि आपके पास पहले से paypal अकाउंट है तो आप अपने कमाए हुए पैसों को आसानी से निकाल सकेंगे।
दोस्तों इस पोस्ट में मैंने वह जानकारी आपके साथ शेयर की है जो मुझे अब तक पता थी और मैं यहां पर जो भी पोस्ट लिखता हूं। वह मैं ईमानदारी से लिखता हूं मैं किसी को यहां पर कोई गलत तरीके से जानकारी नहीं देता हूं। दोस्तों मुझे नहीं पता कि आप इससे कितना कमा पाएंगे लेकिन इतना जरूर बता देता हूं कि बहुत सारे लोग कमाने के लिए कोई काम स्टार्ट करते हैं लेकिन सभी सफल नहीं होते हैं उनमें से कुछ लोग होते हैं जो कि उस काम को करने में मन नहीं रखते हैं और वह कुछ दिनों के बाद में उसे छोड़ देते हैं लेकिन कुछ लोग होते हैं बड़े इंटरेस्ट के साथ करते हैं और वह लगातार लगे रहते हैं और उनको कमाई भी होती है दोस्तों मैंने आपको पूरा तरीका बता दिया अब आप पर डिपेंड करता है कि आप कितना समझे हैं और इससे कितना आप किस तरीके से यूज करते हैं हो सकता है यह आपके लिए बहुत ही आसान हो और किसी के लिए यह बहुत ही मुश्किल दोस्तों इस पोस्ट में मैंने कोई भी झूठ नहीं बोला है क्योंकि मुझे आपके दिल में विश्वास बनाए रखना है और हमारे टेक्निकल परिवार को आपके दिल में बसाना है इसलिए मैं दोस्तों आपकी पूरी हेल्प के लिए सदा तैयार रहूंगा कुछ भी किसी भी तरीके का सवाल हो तो मुझे जरूर पूछना एक बार मौका जरूर देना मैं आपको जवाब देने की कोशिश करूंगा लेकिन गलत जवाब नहीं सही जवाब देने की पूरी पूरी कोशिश करूंगा दोस्तों अब मैं चलता हूं आप सबको बहुत-बहुत धन्यवाद आपने हमारी यह पोस्ट पड़ी इसके लिए फिर से टेक्निकल परिवार www.TechnicalPariwar.in की तरफ से आपको बहुत बहुत धन्यवाद
ओके बाय फिर मिलते हैं।
Get paid to share your links!